सिंबल फ्रीज किये जाने से बेचैन जेडीयू का एलान, नीतीश के चेहरे से देंगे जेएमएम को मात

1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 26 Aug 2019 09:50:38 AM IST

सिंबल फ्रीज किये जाने से बेचैन जेडीयू का एलान, नीतीश के चेहरे से देंगे जेएमएम को मात

- फ़ोटो

RANCHI : झारखंड मुक्ति मोर्चा की शिकायत पर चुनाव आयोग में भले ही जनता दल यूनाइटेड का सिंबल झारखंड में फ्रीज कर दिया हो लेकिन जेडीयू अभी यह दावा कर रहा है कि वह झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम का अस्तित्व खत्म कर देगा। झारखंड जेडीयू के प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा है कि सिंबल फ्रिज किए जाने से जेडीयू की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। विधानसभा चुनाव में जेडीयू नीतीश कुमार के चेहरे के दम पर चुनाव लड़ने की क्षमता रखता है और हम जेएमएम को शिकस्त देकर रहेंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने एनडीए से अलग होकर अपने दम पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सितंबर के पहले हफ्ते में रांची पहुंचने वाले हैं। वह रांची से पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे लेकिन उसके ठीक पहले चुनाव आयोग ने जेडीयू का सिंबल फ्रीज कर दिया है। जेडीयू पहले ही कह चुका है कि वह सिंबल फ्रिज किए जाने के फैसले के खिलाफ पहले आयोग और फिर बाद में न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगा।