1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 Nov 2019 10:46:04 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के बाद जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने गठबंधन और सीट शेयरिंग पर जल्द तस्वीर साफ कर लेने का दावा किया है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि 7 नवंबर तक हम हर हाल में गठबंधन और सीटों के तालमेल पर फैसला कर लेंगे।
हेमंत सोरेन ने कहा है कि गठबंधन में जेवीएम के शामिल होने की संभावना पर कहा है कि बाबूलाल मरांडी की रणनीति में भले ही नेतृत्व और गठबंधन शायद मुद्दा ना हो लेकिन जेएमएम के लिए गठबंधन और के साथ-साथ नेतृत्व बड़ा मुद्दा है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि वह फ्रेंडली फाइट के पक्ष में नहीं है। इससे विपक्षी गठबंधन को नुकसान पहुंच सकता है हालांकि हमने यह साफ कर दिया है कि जेएमएम नेतृत्व अपने पास रखिएगा और हम बहुमत से ज्यादा के आंकड़ों वाली सीटों के साथ ही गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे।
झारखंड में विपक्षी गठबंधन को लेकर सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा 44 से 42 सीटों पर, कांग्रेस 27 से 25 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इस गठबंधन में लेफ्ट को 5 और आरजेडी को भी 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं।