RANCHI: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. सीएम रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर समेत अन्य नेताओं ने संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में सभी वर्गों का खास ध्यान रखा है.
संकल्प पत्र में आदिवासियों के लिए कई बड़े वादे किये गये हैं. बीजेपी ने वादा किया कि 2022 तक आदिवासियों के 70 नए मॉडल स्कूल की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही आदिवासियों के लिए व्यवसायिक और तकनीकी शिक्षा का एक केंद्र बनाया जाएगा. आदिम जनजातियों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाई जाएंगी. संकल्प पत्र में बेटियों के लिए भी विशेष योजनाओं का जिक्र किया गया है. संकल्प पत्र में महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.
संकल्प पत्र जारी करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने 5 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि जनता से किया गया वादा 5 साल में पूरा किया गया है. रघुवर दास ने कहा कि SC/ST आयोग का गठन बीजेपी सरकार ने किया. वहीं ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग को भी बीजेपी की सरकार ने बंद कराया. सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने मछली पालन में राज्य को आत्मनिर्भर बनाया और हमारे काम से जनता में संतोष है.