PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। एलजेपी झारखंड की 50 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। आज शाम पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी जाएगी। एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुद इसका एलान किया है।
लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर मुकाबले में उतरना चाहती थी लेकिन बीजेपी की तरफ से एलजेपी को तरजीह नहीं दी गई। सूत्रों के मुताबिक एलजेपी ने शुरुआत में 9 विधानसभा सीटों पर अपना दावा पेश किया था लेकिन बाद में यह घटकर 3 तक पहुंच गया। लेकिन बीजेपी एक सीट पर भी एलजेपी को एडजस्ट करने को तैयार नहीं थी लिहाजा अब चिराग पासवान ने ऐलान कर दिया है कि एलजीपी झारखंड के 50 विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार देगी।
बिहार में बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड पहले ही झारखंड चुनाव में अकेले उतरने का फैसला कर चुका है। अब लोक जनशक्ति पार्टी भी झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। बिहार में एनडीए गठबंधन के तीनों घटक दल पड़ोसी राज्य के विधानसभा चुनाव में अलग-अलग चुनावी मुकाबला करते दिखेंगे।