वोटिंग से पहले झारखंड में बड़ा नक्सली हमला, चार जवान शहीद

वोटिंग से पहले झारखंड में बड़ा नक्सली हमला, चार जवान शहीद

JHARKHAND: विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले झारखंड में नक्सलियों ने अपनी धमक दिखाते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने झारखंड के लातेहर में पुलिस की गश्ती टीम पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिस के चार जवान शहीद हो गए. 

नक्सली हमले में शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान सब-इंस्पेक्टर सुकिया उरांव, कांस्टेबल दिनेस कुमार, कांस्टेबल सिकंदर सिंह और पुलिस गाड़ी के चालक यमुना राम के रूप में हुई है.

इस घटना पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुख जताते हुए कहा कि 'लातेहार में वीर जवानों पर किया गया हमला कायरता है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा झारखण्ड और देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.'

बता दें कि यह नक्सली हमला लातेहार जिले के चंदवा थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. हमले के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच  मुठभेड़ भी होने की खबर है. इस इलाके में  30 नवंबर को ही पहले चरण में  मतदान होना है. यह जिला नक्सली प्रभावित माना जाता है.