झारखंड के रुझानों के बीच बोली RJD- नीतीश खो चुके हैं अपनी साख, बिहार में भी बनाएंगे सरकार

झारखंड के रुझानों के बीच बोली RJD- नीतीश खो चुके हैं अपनी साख, बिहार में भी बनाएंगे सरकार

RANCHI : झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे महागठबंधन की घटक दल आरजेडी ने अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है। पार्टी ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी साख खो चुके हैं।

रुझानों से उत्साहित आरजेडी  के राज्‍यसभा सदस्‍य मनोज झा ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में भी बड़ी जीत दर्ज करेगी। उन्होनें कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी साख खो चुके हैं। वहीं उन्होनें बीजेपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने जनसरोकार के मुद्दों पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, वहीं बीजेपी ने झारखंड के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा ही नहीं था।

बता दें कि झारखंड में सभी 81 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इसमें जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की गठजोड़ वाला महागठबंधन 41 के जादुई आंकड़े तक पहुंचता दिख रहा है। वहीं, बीजेपी पिछड़ती दिख रही है। मालूम हो कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और AJSU ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था।