झारखंड के बीएड कॉलेजों में दाखिले पर लगी रोक, सामने आई मेरिट लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी

1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 10 Jul 2019 08:05:31 AM IST

झारखंड के बीएड कॉलेजों में दाखिले पर लगी रोक, सामने आई मेरिट लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी

- फ़ोटो

RANCHI : झारखंड के बीएड कॉलेजों में नामांकन पर रोक लगा दी गई है। झारखंड के 131 बीएड कॉलेजों में लगभग 13 हजार सीटों पर नामांकन होने हैं लेकिन मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद फिलहाल दाखिले पर रोक लगा दी गई है। बीएड एडमिशन मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायतों के साथ छात्र संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे थे। छात्रों का आरोप था कि बड़ी संख्या में ऊंची रैंक वाले छात्र एडमिशन से वंचित रह गए हैं। छात्रों की इस शिकायत पर रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को सभी बीएड कॉलेजों को पत्र जारी करते हुए आदेश दिया है कि मौजूदा मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का एडमिशन नहीं लिया जाए। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे ने कहा है कि मेरिट लिस्ट जारी करने में कुछ तकनीकी खामियां हुई है जिसमें सुधार किया जाएगा।