DESK: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथों पर वोटिंग जारी है. चौथे चरण में आज 15 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में राज्य के दो प्रमुख मंत्रियों समेत कुल 221 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है.
चौथे चरण में झारखंड के चार जिलों की 15 सीटों पर मतदान हो रहा है. देवघर, जमुआ, चंदनकियारी, मधुपुर, बागोदर, गाण्डेय, गिरीडीह, डुमरी, बोकारो, सिंद्री, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा में चौथे फेज के लिए वोटिंग जारी है. 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,85,009 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चौथे चरण में 23 महिला प्रत्याशी सहित कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बोकारो सीट पर सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कुल 6101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
आपको बता दें कि मधुपुर सीट पर राज्य के श्रम मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार राज पालीवार का मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हुसैन अंसारी से है. वहीं, चंदनकियारी सीट पर मुख्य मुकाबला राजस्व मंत्री अमर कुमार बावरी और आजसू के उम्मीदवार उमाकांत रजक के बीच है.