झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा - निजी हित के कारण टारगेट किया जा रहा था

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 09 Aug 2019 05:29:19 PM IST

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा - निजी हित के कारण टारगेट किया जा रहा था

- फ़ोटो

JHARKHAND : झारखंड की राजनीत से जुडी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कांग्रेस पार्टी के झारखंड इकाई के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद डॉ. अजय कुमार ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि निजी हित के कारण मुझे टारगेट किया जा रहा था. झारखंड में कांग्रेस के अंदर जारी धमसान के बीच डॉ. अजय कुमार ने यह बड़ा फैसला लिया है. जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर ही डॉ. अजय कुमार के खिलाफ नेता विरोध कर रहे थे. पार्टी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने सीधा हमला बोला है उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं के अंदर गंभीरता खत्म हो गई है. लोग (कांग्रेस नेता) अपना हित साधना चाहते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने इस्तीफा दिया था. उस वक्त उन्होंने कांग्रेस नेता व झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह को इस्तीफा सौंपा था लेकिन पार्टी ने नामंजूर कर दिया था.