1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Nov 2019 06:02:10 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड विधानसभा को लेकर कांग्रेस ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि अगर गठबंधन की सरकार बनी तो परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. कांग्रेस ने दावा किया कि रांची, जमशेदपुर और धनबाद में मेट्रो चलाने के लिए रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.
मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने वादा किया कि जब तक नौकरी नहीं मिलती है तब तक परिवार के एक सदस्य को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. किसानों के 2 लाख रुपए तक का लोन को माफ कर दिया जाएगा. अधिक से अधिक महिलाओं को पुलिस में भर्ती किया जाएगा. अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को सरकारी बस में फ्री सफर कराया जाएगा. पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किया जाएगा. इसके अलावे और कई लुभावने वादे कांग्रेस की और से किया गया है.
खाली पदों को भरा जाएगा
सिंह ने कहा कि सरकार बनने के 6 माह के अंदर खाली पड़े सभी विभागों के पदों को भरा जाएगा. जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. इनमें से कई वादों को रांची में हुई कांग्रेस की रैली में नेताओं ने किया था. बता दें कि झारखंड में महागठबंधन के साथ कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. गठबंधन में कांग्रेस को 31 सीटें मिली है.