RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज जदयू ने अपने 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. जदयू इससे पहले भी उम्मीदवारों के नामों की घोषण कर चुकी है.
इनको दिया टिकट
जदयू ने रांची से संजय सहाय, कांके से अशोक कुमार नाग, बगोदर से पुरन महतो, हटिया से एनुल हक, हजारीबाग से उपेंद्र कुमार कुशवाहा, डुमरी से लालचंद्र महतो, मांडू से दुष्यंत कुमार पटेल, रामगढ़ से सुदित कुमार सिंह, गोमिया से उमेश महतो और बड़कागांव से विनोद कुमार राणा को उम्मीदवार बनाया हैं.
अकेले लड़ रही है चुनाव
बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से साथ गठबंधन नहीं होने पर जदयू ने झारखंड विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की थी. अब तक कई उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जदयू कर चुकी है. जदयू के कई नेता झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे है. इसको लेकर सांसद ललन सिंह, मंत्री श्याम रजक समेत कई नेता झारखंड में कैंप किए हुए हैं. वह अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए जी जान लगाए हुए हैं.