RANCHI: झारखंड में बीजेपी की वापसी को लेकर बीजेपी के नेता जी जान से लगे हुए हैं. इसको लेकर अब गुरुवार से चुनाव प्रचार की कमान संभाल लेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार शुरू करेंगे.
अमित शाह की दो चुनावी सभा
अमित शाह 21 नवंबर को मनिका और लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोनों जगहों पर कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है. यह अमित शाह की विधानसभा चुनाव की पहली सभा होगी.
22 नवंबर को जेपी नड्डा की सभा
22 नवंबर को जेपी नड्डा लातेहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नड्डा इससे पहले कई बार झारखंड का दौरा कर चुके हैं. इस दिन ही नितिन गड़करी भी विश्रामपुर में सभा को संबोधित कर लोगों से एक बार फिर से झारखंड में सरकार बनाने के लिए वोट देने की अपील करेंगे. बता दें कि झारखंड में बीजेपी गठबंधन के दलों को छोड़कर इस बार 81 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. वही, बीजेपी के सहयोगी दल बीजेपी को टक्कर देने के लिए तैयार है. झारखंड विधानसभा का चुनाव 5 चरण में हो रहा है. पहला चरण का मतदान 13 सीटों को लेकर 30 नवंबर को होने वाला है.