CHAINPUR: इस वक्त की बड़ी खबर पलामू से आ रही है. गढ़वा से बीजेपी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के प्रचार गाड़ी से 30 लाख रुपए बरामद हुआ है. यह पैसा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किया है. पुलिस गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि चैनपुर में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान ही विधायक की प्रचार गाड़ी आई. पुलिस ने चेक किया तो उसमें 30 लाख रुपए थे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सिटिंग विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी फिर से अपना उम्मीदवार बनाया हैं.
पैसा बरामद होने के बाद मजिस्टेट जांच कर रहे हैं. इसका पता लगाया जा रहा है कि आखिर इतनी बड़ी रकम किस मकसद से लेकर लोग जा रहे थे. इस पैसे का कहा पर इस्तेमाल होने वाला था. फिलहाल इसकी जांच हो रही है. बता दें कि झारखंड विधानसभा का चुनाव 5 चरण में होने वाला है. पहला चरण का मतदान 13 सीटों पर 30 नवंबर को होने वाला है. झारखंड में मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी.