RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज आजसू ने 6 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. इससे पहले भी आजसू ने अपने 12 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
इनको मिला टिकट
आजसू ने हटिया से भरत काशी साहू, पोटका से बुलू रानी, मझगांव से नंदलाल विरूआ, मांडर से हेमलता उरांव, ईचागढ़ से हरेलाल महतो और घाटशिला से प्रदीप कुमार बालमुचू को उम्मीदवार बनाया हैं. प्रदीप दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ आजसू में शामिल हुए थे.
आजसू ने मांगी है 19 सीटें
झारखंड विधानसभा चुनाव में आजसू ने बीजेपी से गठबंधन में 19 सीटों की मांग की है. लेकिन यह मांग भाजपा को मंजूर नहीं है. भाजपा सिर्फ 9 सीट दें रही है इसको लेकर आजसू प्रमुख सुदेश महतो दो बार दिल्ली में अमित शाह के साथ बातचीत भी कर चुके हैं. लेकिन कोई अब तक फैसला नहीं हो पाया है. गुरुवार को रघुवर दास ने भी साफ कह दिया था कि बीजेपी इस बार 65 प्लस सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी. बीजेपी ने अबतक झारखंड में 69 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.