RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव लेकर आज राजद ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दिया है. स्टार प्रचारकों की सूची में बिहार और झारखंड के 40 नेताओं को जगह दी गई है.
ये हैं स्टार प्रचारक
राजद के स्टार प्रचारकों में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेज प्रताप यादव, शरद यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, उदय नारायण चौधरी, रमई राम, शिवचंद्र राम, अब्दुल बारी सिद्धकी, कांति सिंह, मनोज झा, भाई विरेंद्र, रामचंद्र पूर्वे, विजय प्रकाश, रामदेव यादव, भोला यादव, जय प्रकाश नारायण, अभय कुमार सिंह, आलोक मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, तनवीर आलम, घूरन राम, सत्यानंद भोक्ता समेत कई नेताओं को जगह मिली हैं.
7 सीटों पर लड़ रही चुनाव
झारखंड में राजद को महागठबंधन में सात सीटें मिली हुई है. कुछ सीटों को लेकर राजद की नाराजगी भी थी, लेकिन उसका अभी तक हल नहीं निकल पाया है. राजद ने पहले चरण को लेकर अपने 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है. बता दें कि झारखंड में 5 चरण में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को 13 सीटों पर होने वाला है.