1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 Nov 2019 08:38:26 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आज अपने तीन प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया. ये तीनों उम्मीदवार पहले चरण के प्रत्याशी है. जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने नामों की घोषणा की.
इनको मिली इस जगह से टिकट
जेएमएम ने गुमला से भूषण तिर्की, गढ़वा से मिथिलेश कुमार ठाकुर और विशनपुर से चमरा लिंडा को अपना प्रत्याशी बनाया हैं.
महागठबंधन के तीनों दलों ने की प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
झारखंड में आज महागठबंधन में शामिल राजद,कांग्रेस ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. राजद ने 5, कांग्रेस ने 5 और जेएमएम ने 3 उम्मीदवारों के नामों की आज घोषणा की है. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण 30 नवंबर को है. इस दिन 13 सीटों पर मतदान होने वाला है. महागठबंधन के तीनों दलों ने पहले चरण के अपने प्रत्याशियों का नामों का एलान कर दिया है. महागठबंधन में जेएमएम को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 7 सीटें मिली है.