कांग्रेस ने झारखंड चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

कांग्रेस ने झारखंड चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

RANCHI : बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों का नाम एलान होने के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव लोहरदगा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की पहली सूची में कुल 5 नामों की घोषणा की गई है.

मनिका से रामचंद्र सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं. डाल्टेनगंज से केएन त्रिपाठी, विश्रामपुर से चंद्रशेखर दुबे, भवनाथपुर से के पी यादव को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया हैं.

बता दें कि कुछ झारखंड महागठबंधन में कुछ सीटों को लेकर विवाद चल रहा है. विश्रामपुर सीट पर राजद दावा कर रही थी, लेकिन यहां से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. महागठबंधन में राजद को 7 सीट, जेएमएम को 43 और कांग्रेस के खाते में 31 सीटें मिली है.