1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Nov 2019 02:23:17 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंची हुई है. टीम के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा भी हैं.
नेताओं के साथ करेंगे बैठक
विधानसभा चुनाव से पहले सुनील अरोड़ा झारखंड के राजनीतिक दलों के प्रमुखों के साथ आज बैठक करेंगे. बैठक में सभी दलों के नेताओं से सुझाव भी लेंगे.
झारखंड के अधिकारियों के साथ भी होगी बैठक
नेताओं के साथ बैठक खत्म करने के बाद सुनील अरोड़ा प्रमंडलीय आयुक्तों, आईजी, डीआईजी, उपायुक्तों और सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक करेंगे. बैठक में सुरक्षा और तैयारियों की जानकारी लेंगे. 21 नवंबर को रेलवे, एयरपोर्ट, आयकर, वाणिज्यकर, और उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ अरोड़ा की बैठक होगी. इसके बाद झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के साथ बैठक होगी. बता दें कि झारखंड के कई जिले नक्सल प्रभावित है. ऐसे में इन जिलों में चुनाव कराना मुश्किल होता है. झारखंड विधानसभा का चुनाव 5 चरण में होने वाला है. पहला चरण का मतदान 13 सीटों पर 30 नवंबर को होने वाला है. झारखंड में मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी.