झारखंड चुनाव में नीतीश के साथ चुनाव प्रचार करेंगे PK, जेडीयू ने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

झारखंड चुनाव में नीतीश के साथ चुनाव प्रचार करेंगे PK, जेडीयू ने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

RANCHI : बिहार उपचुनाव में प्रचार से खुद को दूर रखने वाले जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। सीएम नीतीश कुमार के साथ प्रशांत किशोर भी झारखंड में अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते दिखेंगे। जेडीयू ने कुल 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें नीतीश कुमार के बाद दूसरे नंबर पर प्रशांत किशोर का नाम है।


जेडीयू के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, लोकसभा सांसद ललन सिंह का नाम भी शामिल है। इसके अलावे बिहार सरकार के कई मंत्री भी झारखंड चुनाव में प्रचार करते दिखेंगे। जेडीयू कोटे से बिहार में मंत्री श्याम रजक, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, संजय कुमार झा, नरेंद्र नारायण यादव, संतोष निराला झारखंड चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी ने झारखंड के स्थानीय नेताओं के अलावे पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, लोकसभा सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।

प्रशांत किशोर अगर झारखंड चुनाव में प्रचार के लिए उतरते हैं तो बीजेपी के सामने पहली बार वह राजनेता के तौर पर चुनौती देते दिखेंगे।  बिहार में भले ही जेडीयू और बीजेपी एक साथ सरकार चला रहे हो लेकिन झारखंड में जेडीयू ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।