झारखंड चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोजपा, पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

झारखंड चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोजपा, पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एनडीए पूरी तरह से बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है. आजसू के बाद लोजपा ने भी राज्य की 50 विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. इसके लिए लोक जनशक्ति पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

लोजपा ने राज्य कि 81 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों पर अपना कैंडिडेट उतारने का फैसला किया है. इसके लिए पार्टी ने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी करते हुए 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. नगर भगवानपुर से रेखा चौबे, हुसैनाबाद से आनंद प्रताप सिंह, छत्तरपुर से शशिकांत कुमार, विश्रामपुर से शशिरंजन धर दुबे और पांकी से रामदेव प्रसाद यादव को टिकट दिया है. बता दें की पांकी सीट से भाजपा ने हत्या के आरोपी डॉ शशिभूषण मेहता को टिकट दिया है.


LJP ने उतारा मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी खिलाफ कैंडिडेट
लोक जनशक्ति पार्टी ने विश्रामपुर विधासभा सीट से मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री व विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के खिलाफ अपना कैंडिडेट उतारा है. लोजपा की ओर से इस सीट पर शशिरंजन धर दुबे को मौका दिया गया है.