झारखंड चुनाव में जेडीयू ने झोंकी ताकत, मंत्री श्याम रजक ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित

झारखंड चुनाव में जेडीयू ने झोंकी ताकत, मंत्री श्याम रजक ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित

RANCHI : झारखंड चुनाव में जेडीयू ने अपनी पूरी ताकत झोंकी दी है. विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार तेजी से किया जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक बुधवार को गढ़वा पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. दो दिवसीय चुनावी दौरे पर गए श्याम रजक ने कहा कि जेडीयू जात-धर्म की राजनीति नहीं करती है. 


गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रंका स्थित मेराल हाई स्कूल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्याम रजक ने जेडीयू प्रत्याशी पतंजलि कुमार केशरी के लिए जनता से वोट की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के साथ विकास का काम करते हैं. यही कारण है कि आज बिहार में चौमुखी विकास हुआ है. सड़क, पानी, बिजली और शिक्षा जैसे सभी क्षेत्रों में बिहार तरक्की कर रहा है. 


श्याम रजक ने कहा कि लोग जब बिहार के विकास को देखते हैं तो नीतीश मॉडल की बात होती हैं. 14 साल पहले महज 32 हजार करोड़ रुपए के बजट से शुरू हुई हमारी सरकार अब 2 लाख करोड़ पर पहुंच गई है. ऐसे में झारखंड की जनता को एक ऐसी सरकार को चुनना चाहिए जो सही मायने में यहां का विकास कर सके. इसके लिए जेडीयू ही एकमात्र विकल्प है. उन्होंने भरोसा जताया कि निश्चित रूप से जदयू झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करेगी और अधिक से अधिक सीट जीतेगी.