झारखंड चुनाव: BJP प्रभारी ने कहा- AJSU के लिए छोड़ रखी है 9 सीटें, गठबंधन में रहने का फैसला उनके ऊपर

झारखंड चुनाव: BJP प्रभारी ने कहा- AJSU के लिए छोड़ रखी है 9 सीटें, गठबंधन में रहने का फैसला उनके ऊपर

RANCHI: झारखंड बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर ने आज साफ कर दिया है कि आजसू को 9 से अधिक सीटें गठबंधन में नहीं मिलने वाली है. आजसू के लिए 9 सीट छोड़ा गया है.

गठबंधन में रहने का फैसला आजसू को करना है

माथुर ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने का फैसला आजसू को करना है. बीजेपी गठबंधन बनाए रखने के पक्षधर है. अगर गठबंधन नहीं होता है तो दोस्ताना माहौल में भी चुनाव लड़ा जा सकता है. अब गेंद आजसू के पाले में है. हम आजसू के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.


आजसू ने मांगी है 19 सीटें

झारखंड विधानसभा चुनाव में आजसू ने बीजेपी से गठबंधन में 19 सीटों की मांग की थी. लेकिन यह मांग भाजपा को मंजूर नहीं है. भाजपा सिर्फ 9 सीट दें रही है. लेकिन इतनी कम सीटें आजसू को मंजूर नहीं है. इसको लेकर आजसू प्रमुख सुदेश महतो दो बार दिल्ली में अमित शाह के साथ बातचीत भी कर चुके हैं. लेकिन कोई अब तक फैसला नहीं हो पाया है. गुरुवार को रघुवर दास ने भी साफ कह दिया था कि बीजेपी इस बार 65 प्लस सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी. बीजेपी ने अबतक झारखंड में 69 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.