RANCHI: झारखंड बीजेपी ने यूपी के सीएम योगी को लेकर दिए गए हेमंत सोरेन के विवादित वीडियो को शेयर करते हुए पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि गेरुआ पहनने वालों को बलात्कारी बताने वाले को जनता जवाब देगी. हेमंत सोरेन हार से हताश हो गए हैं. इसलिए अपना आखिरी दांव विवादित बयान को लेकर लगा रहे हैं.
हेमंत सोरेन ने योगी को लेकर दिया था विवादित बयान
पाकुड़ में हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी पर निशाना साधने के दौरान विवादित बयान दे दिया हैं. हेमंत ने कहा कि ''देश के अंदर बहू और बेटियों के जलाया जा रहा है. इनके इज्जत को लूटा जा रहा है. मुझे पता चला है यूपी के सीएम योगी इधर चक्कर गेरूआ पहन कर लगा रहे हैं. ये भाजपा के लोग शादी कम करते हैं. लेकिन गेरूआ पहनकर बहू और बेटियों की इज्जत लूट रहे हैं. ''
हेमंत सोरेन यही नहीं रूके आगे कहा कि '' यूपी में बलात्कारी हॉस्पिटल में आराम फरमा रहे है और पीड़िता जो जेल में डाला जा रहा है. हेमंत ने लोगों से पूछा कि क्या बहू बेटियों की इज्जत लूटने वाले लोगों को आपलोग वोट देंगे. जो जात और धर्म पर बात रहा है क्या ऐसी बीजेपी को आपलोग वोट देंगे. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन कांग्रेस प्रत्याशी आलमगीर आलम के चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा. इस सभा को प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया.