RANCHI : झारखंड में विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है।सरयू राय समेत बीस बागियों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सभी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के निर्देश पर प्रदेश महासचिव दीपक प्रकाश ने इन नेताओं पर कार्रवाई से संबंधित आदेश जारी किया। पार्टी के अनुसार बीजेपी के द्वारा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा किए जाने से लेकर नॉमिनेशन और वोटिंग के दिन तक पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। मतदान संपन्न होते ही प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रथम सूची में लगभग एक दर्जन लोगों पर निष्कासन की कार्रवाई हुई है।
पार्टी से निकाले जाने वालों में सरयू राय के साथ बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत काले और पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई के अलावा महेश सिंह, दुष्यंत पटेल, अमित यादव, सुबोध श्रीवास्तव, असीम पाठक, रजनीकांत सिन्हा, सतीश सिंह, रामकृष्ण दुबे, डीडी त्रिपाठी, रामनारायण शर्मा, रतन महतो, हरे राम सिंह, मुकुल मिश्र, सर्वेश सिंह, संजय सिन्हा, मिथिलेश पाठक और त्रिभुवन प्रसाद भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि सीएम रघुवर दास की कैबिनेट में मंत्री रहे सरयू राय ने टिकट नहीं मिलने पर बगावत का बिगुल फूंक दिया था। वह जमशेदपुर पूर्वी सीट से सीएम रघुवर दास के ही खिलाफ चुनाव मैदान में कूद गए थे।