जमशेदपुर में भीड़ का खौफनाक चेहरा, बच्चा चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई

1st Bihar Published by: 17 Updated Sun, 15 Sep 2019 05:15:31 PM IST

जमशेदपुर में भीड़ का खौफनाक चेहरा, बच्चा चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई

- फ़ोटो

JHARKHAND : जमशेदपुर में शनिवार को फिर से भीड़ का एक ख़ौफ़नाक चेहरा देखने को मिला जहां बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक की पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने स्थानीय युवक भातू सरदार की बेरहमी से पिटाई कर दी. लोगों का कहना है कि युवक बच्चा चोरी करने की नियत से इलाके में 2 दिनों से घूम रहा था. घटना सिदगोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के बाबूडीह की है. सिदगोड़ा के थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसे भीड़ से बचाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. साथ की मामले की छानबीन की जा रही है. कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.