RANCHI : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो गई है. 6 जिलों की 16 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 11 बजे तक 29.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
वोटिंग को लेकर लोगों में सुबह से ही जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. पहली बार वोट कर रहे वोटर्स का उत्साह भी देखते बन रहा है.
11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत-
बोरियो- 28.62%
बरहेट- 27.39%
लिट्टीपाड़ा- 36.08%
पाकुड़- 35.9%
महेशपुर- 38.40%
शिकारीपाड़ा- 30.21%
नाला- 32.05%
जामताड़ा- 33.07%
दुमका- 25.10%
जमा- 26.43%
जरमुंडी- 21.23%
पोड़ैयाहाट- 22.90%
गोड्डा- 24.68%
महगामा- 24.55%
राजमहल- 29.21%
सारठ- 32.30%