BIHAR: ट्रेन हादसे में पैर गंवाने वाले शिवम को मिला नया जीवन, समाजसेवी अजय सिंह ने दिलाया कृत्रिम पैर और नौकरी हजारीबाग डाक मंडल बना देश का नंबर 1, डाक जीवन बीमा में एक दिन में 5 करोड़ से अधिक प्रीमियम डिपॉजिट बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका डाईआर्च ग्रुप ने दिल्ली में खोला नया ऑफिस, Real Estate से लेकर FMCG सेक्टर तक का विस्तार Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी प्लस-2 विद्यालयों में नए बहाल 5728 प्रधानाध्यापकों की हुई पदस्थापन, लिस्ट..... Life Style: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी और साग? जानिए... सही कारण Bihar Elections: इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? सुपरस्टार के संकेत से सियासी हलचल तेज Sawan 2025: बिहार के 5 प्रमुख कांवर रुट, जहां मिलती है श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ Manrega Yojna Bihar: एक दर्जन से अधिक पंचायत सेवकों पर फर्जीवाड़े का आरोप, अब होगी कार्रवाई Cricket: टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज शामिल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Sep 2024 09:20:55 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने गठबंधन की रूपरेखा तय कर ली है. बीजेपी ने झारखंड चुनाव में सुदेश महतो की आजसू पार्टी के साथ साथ जेडीयू के साथ तालमेल तय कर लिया है. दोनों पार्टियों के लिए सीट भी तय कर ली गयी है. खास बात ये है कि बीजेपी ने चिराग पासवान का कोई नोटिस नहीं लिया है. चिराग पासवान कम से कम एक सीट मिलने की उम्मीद लगाकर बैठे थे, लेकिन बीजेपी बात करने तक को तैयार नहीं हुई.
जेडीयू को दो सीट
बीजेपी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक झारखंड में नीतीश कुमार की जेडीयू को दो सीट देने पर सहमति बन गयी है. दरअसल, जेडीयू ने कुछ दिनों पहले जमशेदपुर पश्चिमी के निर्दलीय विधायक सरयू राय को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था. बीजेपी सरयू राय के लिए एक सीट छोड़ने को तैयार हो गयी है. हालांकि सरयू राय को लेकर बीजेपी में पेशोपेश की स्थिति थी.
पिछले विधानसभा चुनाव में सरयू राय ने तत्कालीन सीएम औऱ बीजेपी के कद्दावर नेता रघुवर दास को हराया था. रघुवर दास फिलहाल राज्यपाल हैं. लेकिन उस सीट से उनका नाता बना हुआ है. झारखंड में बीजेपी के चुनाव अभियान का जिम्मा संभाल रहे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दो दिन पहले ऱघुवर दास से मुलाकात की थी. बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि हिमंता बिस्वा सरमा ने रघुवर दास को इस बात के लिए मना लिया कि जेडीयू के सरयू राय के लिए एक सीट छोड़ दी जाये.
जेडीयू को तमाड़ सीट मिलेगी
बीजेपी ने जेडीयू के लिए तमाड़ सीट छोड़ने पर भी सहमति जता दी है. लिहाजा जेडीयू ने इस सीट के लिए उम्मीदवार को अपनी पार्टी में शामिल कराया है. सोमवार को दिल्ली में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने तमाड़ से दो दफे विधायक रह चुके राजा पीटर को पार्टी में शामिल कराया है. हालांकि राजा पीटर पहले भी जेडीयू में रह चुके हैं लेकिन बाद में उन्होंने नीतीश कुमार का दामन छोड़ दिया. अब एक बार फिर जेडीयू उन्हें तमाड़ सीट से उम्मीदवार बनाने जा रही है.
चिराग का नोटिस नहीं
लेकिन झारखंड में सबसे बुरी स्थिति चिराग पासवान की हुई है. केंद्रीय मंत्री औऱ एलजेपी(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पिछले दो महीने से ये दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी झारखंड में चुनाव लड़ेगी. वे बीजेपी से समझौते की उम्मीद भी लगा कर बैठे थे. एलजेपी के एक नेता ने बताया कि चिराग पासवान को उम्मीद थी कि झारखंड में मोदी के हनुमान के लिए बीजेपी कम से कम एक सीट छोड़ देगी. लेकिन, बीजेपी ने चिराग पासवान का कोई नोटिस नहीं लिया.
जीजा के सहारे चिराग
वैसे चिराग पासवान झारखंड में अपना अभियान चला रहे हैं. उन्होंने अपने जीजा और जमुई से सांसद अरूण भारती को झारखंड का प्रभारी बनाया है. रविवार को चिराग पासवान ने धनबाद में अपनी पार्टी की रैली भी की थी. उस रैली में घोषणा की गयी कि चाहे बीजेपी से समझौता हो या नहीं हो, एलजेपी(रामविलास) हर हाल में झारखंड में चुनाव लड़ेगी. एलजेपी नेता ने फर्स्ट बिहार को बताया कि अरूण भारती झारखंड में पार्टी के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं. हालांकि कायदे के उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं.