झारखंड चुनाव : 10 नवंबर के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी बीजेपी, चुनावी रणनीति पर आज से बैठकों का दौर

झारखंड चुनाव : 10 नवंबर के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी बीजेपी, चुनावी रणनीति पर आज से बैठकों का दौर

RANCHI : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 10 नवंबर के बाद जारी करेगी। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में 9 या 10 नवंबर को प्रस्तावित है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी जिसके पास पहले चरण के लिए कैंडिडेट की लिस्ट जारी हो जाएगी। 

झारखंड विधानसभा चुनाव मैं पहले चरण के लिए है नामांकन की अंतिम तारीख 13 नवंबर है ऐसे में यह माना जा रहा है कि बीजेपी के उम्मीदवारों को नामांकन के लिए अंतिम 2 से 3 दिन का वक्त मिलेगा। चुनावी रणनीति के लिए बीजेपी में आज से बैठकों का दौर शुरू हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष रविवार की शाम ही रांची पहुंच चुके हैं। वह आज पार्टी के बूथ अध्यक्षों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। 

बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव भी रांची में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बीजेपी के घटक दल आजसू के नेता सुदेश महतो को भी जल्द ही दिल्ली बुलाया जा सकता है।