1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Oct 2019 03:20:55 PM IST
- फ़ोटो
JAMASHEDAPUR: झारखंड के सीएम रघुवर दास आज जमशेदपुर में हैं. दास ने जमशेदपुर के कई दुर्गा पंडालों में जामकर मां दुर्गा की पूजा की.
दास ने सीतारामडेरा,आदया मंदिर, एग्रिको और कुंआ मैदान के पूजा पंडाल पहुंचे. मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया और झारखंड के लोगों के सुख और शांति की कामना की.
इस दौरान दास ने ट्वीट किया कि महाअष्टमी के पावन अवसर पर जमशेदपुर के सीतारामडेरा पंडाल में मां दुर्गा की आराधना की. सवा तीन करोड़ झारखंवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि हो, आदिशक्ति, मां दुर्गा से यही प्रार्थना है. आद्या मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर सभी के सुखमय जीवन की कामना की. दूसरे ट्वीट में दास ने लिखा कि एग्रिको पूजा पंडाल में जगत जननी मां भवानी का पूजन कर समस्त झारखंवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना की. कुआं मैदान पूजा पंडाल में जगत जननी मां भवानी के दर्शन किए.