PATNA : बुधवार की शाम शास्त्रीनगर थाना इलाके के खाजपुरा स्थित अशोकपुरी में वर्षा ज्वेलर्स को लूटे जाने के मामले में पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज निकाल लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान लगातार की जा रही है. वर्षा ज्वेलर्स के मालिक के मुताबिक उसकी दुकान से तकरीबन 20 लाख की ज्वेलरी तीन अपराधियों ने लूटी थी। पूरी वारदात पास के ही एक लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह बात साफ हो गई है कि वर्षा ज्वेलर्स को लूटने आए अपराधी बिना नंबर वाली बाइक पर सवार थे। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह मानकर चल रही है कि इस घटना को अंजाम देने में फुलवारीशरीफ या इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय स्थानीय लुटेरों का हाथ है।
गुरुवार को पुलिस एक बार फिर से वर्षा ज्वेलर्स के मालिक के पास पहुंची और उनसे पूछताछ की। हालांकि लूट के बाद से वर्षा ज्वेलर्स का शटर नहीं खुला है। दुकान मालिक लगातार पुलिस के बता रहे हैं कि अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लूट घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने हवाई चप्पल पहन रखे थे।