Jehanabad Crime News: दो गुटों के बीच रूक-रूक कर हो रही फायरिग से हड़कप, वर्चस्व को लेकर चली 24 राउंड से अधिक गोली

Jehanabad Crime News: दो गुटों के बीच रूक-रूक कर हो रही फायरिग से हड़कप, वर्चस्व को लेकर चली 24 राउंड से अधिक गोली

JEHANABAD: जहानाबाद में बीते देर रात आपसी वर्चस्व को लेकर गांव के ही दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। बीते देर रात से हो रही फायरिंग से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीण खौफ से अपने-अपने घरों में दुबक गए हैं। घटना घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनुकपुर गांव की है।


जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व चुनुकपुर गांव के रहने वाले रहेस यादव की दूसरे गुट के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से गांव में दोनों गुटों में विवाद गहराता चला गया और उसके वजह से ही गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों की ओर से रुक-रुक कर फायरिंग की सूचना आ रही है।


घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार 2 ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पुलिस टीन कैंप कर रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि बीते देर रात से ही फायरिंग की जा रही है लेकिन पुलिस सुबह में गांव पहुंची है और उसके बावजूद भी लोगों के द्वारा फायरिंग की जा रही है।