जीत के बाद राबड़ी आवास पहुंचे आरजेडी के नए एमएलसी, तेजस्वी से कर रहे मुलाकात

जीत के बाद राबड़ी आवास पहुंचे आरजेडी के नए एमएलसी, तेजस्वी से कर रहे मुलाकात

PATNA : बिहार विधान परिषद के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आरजेडी के नवनिर्वाचित सभी 6 एमएलसी शुक्रवार को 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पहुंचे हैं, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की और चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने का सारा श्रेय तेजस्वी यादव को दिया। तेजस्वी यादव ने भी सभी नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को जीत की बधाई दी है।


बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को आए थे। जिसमें आरजेडी के 6 उम्मीदवारों ने शानदार जीत दर्ज किया था। चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों में पटना सीट से कार्तिक कुमार, मुंगेर से अजय कुमार सिंह, सीवान सीट से विनोद जायसवाल, गया सीट से कुमार नागेन्द्र उर्फ रिंकू यादव, पश्चिम चंपारण से सौरव कुमार और सहरसा सीट से अजय सिंह शामिल हैं।


बता दें कि एमएलसी चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और आरजेडी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। आरजेडी के सभी उम्मीदवारों के समर्थन में तेजस्वी लगातार चुनाव प्रचार में लगे थे। जिसका परिणाम हुआ कि आरजेडी ने विधान परिषद की 6 सीटों पर जीत दर्ज की। जीत के बाद शुक्रवार को सभी नवनिर्वाचित एमएलसी ने राबड़ी आवास पहुंचकर तेजस्वी से मुलाकात की और जीत का सारा श्रेय उन्हें दिया।