PATNA : बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। जनता दल यूनाइटेड के विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जेडीयू विधायकों की बैठक बुलाई है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि पिछले कुछ अर्से में नीतीश कुमार को छोड़कर जेडीयू विधायकों को राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक में बुलाया गया हो। बैठक में किन मसलों पर चर्चा होनी है फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है लेकिन बेहद शॉर्ट नोटिस पर यह बैठक बुलाई गई है।
माना जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड के विधायकों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह संगठन के मसले पर चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा में ललन सिंह देखेंगे कि विधायकों का तालमेल जिला अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों तक किस तरह बना हुआ है। संगठन में सामंजस्य की कमी तो नहीं है। तालमेल बनाकर संगठन को कैसे धारदार बनाया जाए और आपसी कलह को कैसे दरकिनार रखते हुए पार्टी को मजबूत बनाया जाए, ललन सिंह इस पर मंथन करेंगे।
इतना ही नहीं ललन सिंह विधायकों से यह फीडबैक भी लेंगे कि सरकार में होने के बावजूद क्या उन्हें विधानसभा स्तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार की योजनाओं का लाभ उनके क्षेत्र तक पहुंच पा रहा है या नहीं। अधिकारियों का रवैया विधायकों के प्रति कैसा है, फीडबैक के आधार पर कई बड़े बदलाव संगठन के स्तर पर किए जा सकते हैं।