PATNA : नेता प्रतिपक्ष से तेजस्वी यादव आज एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमलावर दिखे हैं. तेजस्वी ने गुरुवार को शराब बंदी कानून के मसले पर मेरी सरकार को घेरा था. उनके कैबिनेट मंत्री के घर से शराब बरामद होने पर निशाना साधा था. लेकिन आज उन्होंने जेडीयू के विधायक पर हत्या के आरोप को लेकर नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि नीतीश सरकार अपराधियों को बचा रही है. खास तौर पर अपनी पार्टी के वैसे विधायकों को मुख्यमंत्री बचा रहे हैं, जो अपराधिक घटनाओं में शामिल है. जेडीयू विधायक के रिंकू सिंह पर लगे हत्या के आरोप मामले में तेजस्वी के साथ मारे गए पूर्व जिला पार्षद दयानंद वर्मा की विधवा अपने बच्चे के साथ मौजूद थीं.
प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बगल में बैठी पीड़ित महिला ने कहा कि सीएम नीतीश की पार्टी के विधायक रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह ने ही उनके पति की हत्या की है. बच्चे को साथ लेकर न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही विधवा महिला ने कहा कि उनके सामने ही बदमाशों ने उनके पति को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है. वह इंसाफ के लिए भटक रही हैं.
उधर, तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री के आवास के कैंपस में शराब मिला लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. गोपालगंज के कुचायकोट सीट से जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय उर्फ़ अमरेंद्र पांडेय के ऊपर ट्रिपल मर्डर का आरोप है लेकिन उसके ऊपर भी पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की. तेजस्वी ने कहा कि यही है बिहार में आज का जंगलराज. शराब माफिया के हाथों पुलिस का एनकाउंटर हो रहा है. सरकार की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा.