जदयू विधायक की पत्नी हारी जिला परिषद की चुनाव, अपनी हरकतों के वजह से चर्चा में रहते है गोपाल मंडल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Dec 2021 04:19:59 PM IST

जदयू विधायक की पत्नी हारी जिला परिषद की चुनाव, अपनी हरकतों के वजह से चर्चा में रहते है गोपाल मंडल

- फ़ोटो

BHAGALPUR : बिहार पंचायत चुनाव 2021 के अंतिम चरण का चुनाव परिणाम आज जारी किया जा रहा है. पिछले कुछ चरणों की तरह इस चरण में भी चौंकाने वाले परिणाम सामने आ रहे हैं. इस बार के पंचायत चुनाव में कई सिटिंग उम्मीदवार पंचायत चुनाव हार गए हैं. साथ ही कई कई नए चेहरे मुखिया, सरपंच और जिला पार्षद के पदों पर निर्वाचित हुए हैं.


इसी कड़ी में इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है जहां जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की पत्नी पंचायत चुनाव हार गई है. उनकी पत्नी सविता देवी जिला परिषद का चुनाव हार गई है. मिली जानकारी के मुताबिक वह इस्माइलपुर से लगातार दूसरी बार चुनाव हार गई है. यहां से विपिन मंडल ने जदयू विधायक की पत्नी सविता देवी को 3737 वोटों से शिकस्त दे दिया है. 


आपको बता दें कि कृषि विवि सबौर में तीन प्रखंडों का काउंटिंग चल रही थी. यहां सुल्तालगंज, गोपालपुर और इस्माइलपुर प्रखंड की काउंटिंग चल रही थी. पंचायत चुनाव के सभी 11 चरणों को मिलाकर कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर इस बार चुनाव हुआ. राज्य में पंचायत चुनाव 24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच कराए गए.