JDU से गठबंधन पर बोले तेजस्वी, कहा.. पुरखों की विरासत किसी और को नहीं ले जाने देंगे

JDU से गठबंधन पर बोले तेजस्वी, कहा.. पुरखों की विरासत किसी और को नहीं ले जाने देंगे

PATNA : बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि झगड़े तो हर घर में होते हैं, पुरानी बातों को भूल जाइए, अब चाचा भतीजा मिलकर बिहार को तेज गति से विकास की राह पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने पूरखों की विरासत किसी और को नहीं ले जाने देंगे, ये हमारे पास रहेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिसके साथ रहती है उसको खत्म करने में लगी रहती है। बीजेपी की जो तैयारी थी सभी को पता है।


देश में अराजकता का माहौल बन रहा है, सामाजिक न्याय पर हमले हो रहे हैं। देश की सुरक्षा, महंगाई, अव्यवस्था को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बिहार ने एक बार फिर देश को संदेश देने का काम किया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विशेष पैकेज की मांग करते रहे लिए उनकी बात नहीं सुनी गई। जेपी नड्डा बोलते हैं कि क्षेत्रीय पार्टियों को समाप्त करेंगे। लोकतंत्र की जननी बिहार में आकर लोकतंत्र को समाप्त करने की बात कहते हैं, यह बिहार के लोग बर्दास्त नहीं करेंगे।


नीतीश कुमार को कड़ा निर्णय लेने के लिए धन्यवाद देते हैं। महागठबंधन की बैठक में बिहार के हित में निर्णय लिया गया। पूर्खों की विरासत किसी और को नहीं ले जाने देंगे, ये हमारे पास रहेगा। बिहार की जनता और पार्टी के लोग सभी यही चाहते थे कि बिहार में बीजेपी का एजेंडा नहीं चलने देंगे। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया उससे कोई इनकार नहीं कर सकता है।