ब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

जदयू सांसद ने दिया बड़ा बयान: बिहार के लिए समझौता किये बगैर BJP से गठबंधन तोड़ें नीतीश, पार्टी उनके साथ खड़ी है

जदयू सांसद ने दिया बड़ा बयान: बिहार के लिए समझौता किये बगैर BJP से गठबंधन तोड़ें नीतीश, पार्टी उनके साथ खड़ी है

DELHI: जातीय जनगणना से लेकर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भाजपा औऱ जेडीयू में बढ़ती जा रही तल्खी के बीच नीतीश कुमार की पार्टी के एक सांसद ने बड़ा बयान दे दिया है. जदयू सांसद ने कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का फैसला लें, पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. जेडीयू सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार जिन मुद्दों को उठा रहे हैं, बीजेपी उसे खारिज कर दे रही है. ऐसे में नीतीश कुमार को समझौता नहीं करना चाहिये. 


सांसद दिनेश चंद्र यादव ने दी नीतीश को सलाह

बीजेपी से बढ़ती तल्खी के बीच मधेपुरा से जेडीयू के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने ये बड़ा बयान दिया है. दिनेश चंद्र यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी और उसके नेता नीतीश कुमार के हर फैसले और मांग पर सवाल उठा रहे हैं या उसे खारिज कर दे रहे हैं. ये गलत हो रहा है. 


दिनेश चंद्र यादव ने कहा “नीतीश जी के शराबबंदी के फैसले पर बीजेपी के विधायक सवाल उठाते हैं. जेडीयू ने जातिगत जनगणना कराने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे खारिज कर दिया. अब जदयू जब बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रहा है तो उसका भी विरोध बीजेपी के लोग कर रहे हैं.”


सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहाकि बीजेपी जेडीयू की सहयोगी पार्टी है लेकिन बिहार के हित में नीतीश कुमार जो भी मांग कर रहे हैं उसे भाजपा या केंद्र की सरकार खारिज कर दे रही है. इससे जेडीयू के लोग काफी दुखी हैं. बिहार के हित के जो मामले में है उन पर नीतीश कुमार या जेडीयू के नेता-कार्यकर्ता कभी समझौता नहीं कर सकते. ऐसे में नीतीश कुमार को फैसला लेना चाहिये. नीतीश कुमार अगर बीजेपी से गठबंधन तोडने का फैसला लेंगे तो जेडीयू का हर वर्कर उसके लिए तैयार है. पार्टी पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ खड़ी है. 


बढती जा रही है तल्खी

सांसद दिनेश चंद्र यादव के बयान से साफ हो गया है कि बीजेपी औऱ जेडीयू के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है इससे पहले जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज फिर जातीय जनगणना का मामला उठाते हुए कहा कि इस मसले पर उनकी पार्टी आंदोलन के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जेडीयू बीजेपी के क्लीयर स्टैंड का इंतजार कर रही है. केंद्र में बीजेपी की सरकार है औऱ फैसला उसे लेना है. जेडीयू इंतजार कर रही है, अगर बीजेपी ने कोई फैसला नहीं लिया तो फिर जदयू हर जरूरी कदम उठायेगी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू जातीय जनगणना कराने के लिए निश्चित तौर पर आंदोलन करने पर भी विचार करेगी। 


उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि बिहार को केंद्र सरकार से ज्यादा मदद मिल रही है. उन्हें ये बताना चाहिये कि किस मद में कितनी ज्यादा मदद मिल रही है. सिर्फ बोलने से काम नहीं चलेगा. विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है और जेडीयू अपने स्टैंड पर कायम है।