Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय?
04-Apr-2021 08:38 PM
DESK: मधुबनी नरसंहार पर सियासत तेज हो गयी है। घटना के 6 दिन बाद जेडीयू का प्रतिनिधिमंडल आज बेनीपट्टी पहुंचा जहां पीड़ित परिवार से मुलाकात की। जिसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष विजय सिंह, प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता राणा रणधीर सिंह चौहान और ललन सिंह शामिल रहे। सभी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी आपबीती सुनी। इस दौरान पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर संगीन आरोप लगाया और प्रशासन की लापरवाही को इस घटना का कारण बताया।
पीड़ित परिजनों का कहना था कि परिवार के एकमात्र जीवित सदस्य को भी झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। यही नहीं इलाज के क्रम में जाने के दौरान प्रशासन ने उन लोगों की गाड़ी भी रोका। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद नेताओं ने कहा कि ऐसे नृशंस नरसंहार में जिला प्रशासन की नाकामी और लापरवाही साफ नजर आ रही है। इस मामले की न्यायिक जांच हो तभी इसका खुलासा हो पाएगा। सभी ने अविलंब नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। परिजनों ने बताया कि नरसंहार के इस मामले डीएसपी की संलिप्तता है अब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जेडीयू नेताओं ने कहा कि घटना दर्दनाक है। एक मृतक के चार बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। इस जघन्य नरसंहार के दोषियों को हर हाल में फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इस पूरे मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जाना चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। फिलहाल राज्य सरकार के द्वारा पीड़ितोंं को मुआवजा, नौकरी और बच्चों का पालन पोषण की पूरी व्यवस्था की जानी चाहिए।
प्रख्यात नेत्र चिकित्सक और जेडीयू नेता डॉ. सुनील कुमार सिंह ने परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने कहा कि यह बड़ी ही दर्दनाक घटना है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घात उतार दिया गया है। मामले में पुलिस महकमे द्वारा लापरवाही बरती गयी है। ऐसे में अविलंब कार्रवाई की जरूरत है। जेडीयू नेता ने कहा कि सुशासन की इमेज पर दाग नहीं लगने देंगे। जेडीयू प्रतिनिधी आज मधुबनी में पीड़ित परिवार से मिलने आए है पटना जाने के बाद सभी सीएम नीतीश कुमार से मिलेंगे और यहां की बातों को उनके समक्ष रखेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घटना से जुड़ी सभी बातों से अवगत कराया जाएगा।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलने के बाद कहा कि ऐसा दृश्य उन्होंने कभी नहीं देखा था। सोमवार को सीएम नीतीश से मिलेंगे और सुशासन की साख बचाने का प्रयास करेंगे। जय कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश के समक्ष वे पूरी घटना को रखेंगे। परिवार को सुरक्षा बच्चों को नौकरी और दोषियों को सजा दिए जाने की मांग करेंगे। जय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में नरसंहार नहीं होती है हम यह सीना ठोक कर कहते थे लेकिन आज पुलिस की लापरवाही के कारण यह दिन भी देखना पड़ रहा है। ऐसे लापरवाह पदाधिकारी जो सरकार के इकबाल को खराब करने का काम कर रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि यहां कि पुलिस की लापरवाह साफ झलक रही है। जय कुमार सिंह ने इस मामले में पुलिस की मिलीभगत की बात कही है।