1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jun 2022 12:40:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के राजनीतिक गलियारे के लिए इस वक्त एक दुखद खबर सामने आ रही है। जेडीयू के नेता और पूर्व एमएलसी प्रो असलम आजाद का निधन हो गया है। असलम आजाद पिछले कई महीनों से बीमार थे। उनका निधन पटना एम्स में हुआ है, यहीं पर उनका इलाज चल रहा था।
प्रो. असलम आजाद एक जाने-माने शिक्षाविद थे। जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें विधान परिषद भेजा था। विधान परिषद की सदस्यता पूरी करने के बाद वह लगातार सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों में ही व्यस्त रहे। सीतामढ़ी के मौला नगर गांव के रहने वाले असलम आजाद के निधन की पुष्टि उनके परिवार के सदस्यों ने की है। उन्हें सीतामढ़ी स्थित पैतृक गांव में ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
इस खबर आने के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक का माहौल हो गया है. RJD नेता इस समाचार मिलने के बाद दुःख जाता रहे है. पार्टी में खलबली मच गई है. असलम आजाद 76 साल के थे. जो लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. और उनका आज इलाज के दौरान मौत हो गई.