JDU के पोस्टर से तेजस्वी की लग्जरी बस पर निशाना, बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर खड़े किए सवाल

JDU के पोस्टर से तेजस्वी की लग्जरी बस पर निशाना, बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर खड़े किए सवाल

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर जनता दल यूनाइटेड ने नए पोस्टर के जरिए हमला बोला है। तेजस्वी की यात्रा के लिए बनाए गए लग्जरी बस को में पोस्टर में जगह दी गई है। लग्जरी बस के ऊपर तेजस्वी हाथ में लालटेन लिए सवार हैं जबकि लालू यादव को उनके पीछे खड़े दिखाया गया है। 


बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निशाना साधते हुए इसमें पोस्टर पर जेडीयू ने कई स्लोगन भी दिए हैं। इस पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सामाजिक न्याय के ट्रकों के जरिए अति पिछड़ा के साथ आर्थिक जालसाजी की है। तेजस्वी की लग्जरी बस के आगे एक गरीब अति पिछड़ा को बीपीएल बस के साथ दिखाया गया है। 


साल की शुरुआत से ही आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर का सिलसिला जारी है। आरेजेडी ने पोस्टर वॉर की शुरुआत नीतीश सरकार के खिलाफ 10 पोस्टर जारी करते हुए किया था। अब जेडीयू लगातार इस तरह के पोस्टर राजधानी की सड़कों पर लगा रहा है। मजे की बात यह है कि इन पोस्टरों पर कहीं भी लगाने वाले का नाम या फिर पार्टी का नाम नहीं लिखा जाता है।