DELHI : पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए चेयरमैन और निदेशकों की नियुक्ति एक महीने के भीतर कर ली जाएगी। जेडीयू सांसद ललन सिंह की तरफ से लोकसभा में इस मामले को उठाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने यह भरोसा दिया है कि एक महीने में पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए चेयरमैन और निदेशकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू किया जा चुका है। सरकार में इसके लिए राशि भी उपलब्ध करा दी है।
दरअसल जेडीयू सांसद ललन सिंह ने प्रश्नोत्तर काल में सवाल उठाया कि पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए चेयरमैन और निदेशकों की नियुक्ति में देरी क्यों हो रही है। केंद्रीय मंत्री ने इसके जवाब में एक महीने की समय सीमा तय कर दी। जेडीयू सांसद ने पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए जाए का से मिलने वाले लोन को लेकर कॉमर्स मिनिस्ट्री की तरफ से की जा रही देरी का मामला भी उठाया। जेडीयू सांसद के सवाल पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने आश्वासन दिया कि वह पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं और प्रोजेक्ट में किसी तरह की कोई देरी नहीं होगी।
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर प्रश्नोत्तर काल में दूसरा सवाल जेडीयू के ही कौशलेंद्र कुमार ने पूछा। नालंदा से सांसद कौशलेंद्र कुमार ने पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का विस्तार नालंदा तक किए जाने की मांग की लेकिन केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने फिलहाल ऐसे किसी प्रोजेक्ट पर अमल किए जाने से इंकार कर दिया।