PATNA : राजधानी पटना में कानून व्यवस्था का हाल क्या है इसकी हकीकत एक बार फिर से देखने को मिली है। जेडीयू के विधान पार्षद ललन सर्राफ की स्विफ्ट डिजायर कार चोरों ने बीती रात गायब कर दी।
एमएलसी ललन सर्राफ की कार कोतवाली थाने के पास बंदर बगीचा इलाके में पार्क की गई थी जिसे चोर लेकर उड़ गए। जेडीयू एमएलसी की गाड़ी की चोरी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जेडीयू एमएलसी ललन सर्राफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं।
कार चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं राजधानी पटना में आए दिन बढ़ रही क्राइम की घटनाओं से पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।