PATNA : बिहार में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रत्याशियों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है और अब पार्टी के नेता-विधायक जोरों शोरों से अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों को समर्थन देने मैदान में उतर चुके हैं. प्रचार-प्रसार के समय बयानबाजी का भी दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच अपने बयानों और हरकतों से चर्चा में बने रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने अपनी पार्टी लाइन से अलग हटकर राजद सुप्रीमो लालू यादव की तारीफ की है. उन्होंने लालू को बड़े लेवल का नेता बता दिया है. लालू पर जेडीयू विधायक के इस बयान के बाद से सियासी गलियारे में हलचल शुरू हो गई है.
दरअसल, जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने पार्टी लाइन से हटकर लालू यादव की तारीफ की है. जेडीयू MLA गोपाल मंडल ने कहा है कि लालू यादव राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. चुनाव में प्रचार करने के लिए राजद सुप्रीमो पटना आ रहे हैं, इस पर सवाल पूछे जाने पर गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें बिहार आना चाहिए और उनके आने से असर भी पड़ेगा. लेकिन आरजेडी और कांग्रेस दोनों चुनावी मैदान में है, तो इससे ही पता चल जाएगा कि कितना असर होगा.
गोपाल मंडल द्वारा लालू यादव को नेशनल लेवल का नेता बनाने के पीछे की वजह मंत्री जीवेश कुमार का बयान है. बीते दिनों मंत्री जीवेश कुमार ने कहा था कि लालू यादव एक्सपायर माल हो गए हैं. मंत्री ने तंज कसते हुए कहा था कि आरजेडी सुप्रीमो में अब ताकत नहीं बची है. वे दहाड़ने नहीं बल्कि मिमियाने के लिए आ रहे हैं.
बीजेपी कोटे के मंत्री के बयान पर जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल ने कहा कि मैं उस कद का आदमी नहीं हूं. उनकी तबियत खराब है. कैसे कह सकता हूं एक्सपायर माल हैं या नहीं. वे राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर जेडीयू भारी वोटों से जीतेगी. मैं भी प्रचार करने जाऊंगा.
जेडीयू विधायक इतने पर ही शांत नहीं होते हैं. गोपाल मंडल ने लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव को बहुरंगिया बता दिया है. गोपाल मंडल ने कहा है कि तेजस्वी यादव नेता हो सकते हैं, लेकिन तेज प्रताप नहीं. दोनों भले ही लालू यादव के बेटे हों, लेकिन तेजस्वी यादव लीडर हैं. उनमें लीडरशिप करने की क्षमता है. बात तेज प्रताप की करें तो वह तो बहुरंगिया हैं. आए दिन कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं.