विनाश काले विपरीत बुद्धि: JDU की मांग पर भड़के गिरिराज, बोले- मुसलमानों के वोट के लिए बजरंग दल और बजरंगबली पर रोक की हो रही बात

विनाश काले विपरीत बुद्धि: JDU की मांग पर भड़के गिरिराज, बोले- मुसलमानों के वोट के लिए बजरंग दल और बजरंगबली पर रोक की हो रही बात

MUZAFFARPUR: बिहार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दौरे के बीच एक नया विवाद छिड़ गया है। जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा बजरंग दल पर रोक लगाने की मांग करने पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने कहा है कि सिर्फ मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए जेडीयू और आरजेडी के लोग इस तरह की बात कर रहे हैं। वहीं बिहार में जातीय जनगणना पर हाई कोर्ट की रोक पर भी गिरिराज ने बिहार सरकार को घेरा।


मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने जेडीयू पर जोरदार हमला बोला। गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो लोग बजरंगबली और बजरंग दल पर रोक लगाने की बात कह रहे हैं वे समाज में विभेद पैदा करना चाह रहे हैं। मुसलमानों का वोट लेने के लिए वे इस तरह की बात बोलते रहते हैं लेकिन जबतक सनातन धर्म का बच्चा बच्चा जीवित रहेगा बजरंग दल और बजरंगबली पर रोक नहीं लगने दिया जाएगा, उसका बीजेपी विरोध करेगी। जेडीयू सांसद की इस मांग पर गिरिराज सिंह ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि।


वहीं बिहार में जातीय गणना पर हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के सवाल पर गिरिराज ने कहा कि बीजेपी जातीय गणना की कभी भी विरोधी नहीं रही है।गिरिराज सिंह ने कहा कि 33 साल के शासनकाल में लालू और नीतीश ने सामाजिक न्याय के लिए क्या- क्या किया यह उन्हें बताना चाहिए। दलित से लेकर पिछड़े समाज तक के कितने परिवार हैं जिनको बिहार सरकार ने नौकरी दी, इसकी गणना करने की जरुरत पहले हैं।