मिशन 5 लाख पर काम कर रही जेडीयू, 20 हजार नए सदस्यों को जोड़ने की योजना

मिशन 5 लाख पर काम कर रही जेडीयू, 20 हजार नए सदस्यों को जोड़ने की योजना

PATNA: जेडीयू बिहार में अपने संगठन को मजबूती देने में जुटी है. इसी सिलसिले में पार्टी ने मिशन पांच लाख का लक्ष्य रखा है. इसका मतलब है कि जेडीयू अपने पार्टी सदस्यों की तादाद पांच लाख करने पर जोर शोर से काम कर रही है. जेडीयू की युवा शाखा को बीस हजार क्रियाशील सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी की युवा ईकाई ने सदस्यता अभियान चलाया. 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य जेडीयू के पांच लाख सदस्य बनाने के मिशन को लेकर पार्टी की युवा शाखा कड़ी मेहनत कर रही है. पार्टी में सदस्यों की तादाद बढ़ाने के मकसद से जेडीय का यूथ विंग सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है जिससे सूबे में पार्टी संगठन को मजबूत किया जा सके. इस सिलसिले में युवा जेडीयू को बीस हजार क्रियाशील सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. सीएम के कामों की सराहना पार्टी के सदस्यता अभियान के मौके पर युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार के कामों की जमकर सराहना की और कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है. इस मौके पर अभय कुशवाहा ने पार्टी के युवा प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों को बधाई दी और पार्टी को मजबूत करने की नसीहत दी. पटना से राहुल की रिपोर्ट