JDU डूबता हुआ नाव, नहीं करना चाहता है कोई सवारी, बोले BJP विधायक ... नीतीश के कई सांसद और विधायक आना चाहते हैं हमारे साथ

JDU डूबता हुआ नाव, नहीं करना चाहता है कोई सवारी, बोले BJP विधायक ... नीतीश के कई सांसद और विधायक आना चाहते हैं हमारे साथ

PATNA : पिछले साल अगस्त के महीने में बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी जेडीयू ने छह दलों से गठबंधन कर सरकार तो बना ली है। लेकिन, उसके बाद से विपक्ष में आई भाजपा लगातार उनके इस महागठबंधन पर बड़ा आरोप लगाते रहती है और यह दावा भी करते रहती है कि राज्य में जल्द ही महागठंधन की सरकार जाने वाली है और भाजपा की सरकार बनने वाली है। इस बीच भाजपा के विधायक ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि, जेडीयू के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और कभी भी अपना नाता तोड़ सकते हैं। 


दरअसल, राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा विधायक नीरज बबलू ने कहा है कि- जेडीयू पूरी तरह से खत्म होने वाली है। राजद भी जेडीयू को लात मारकर बहार करने वाली है। ऐसे में जेडीयू के कई ऐसे सांसद है जो भाजपा के संपर्क में हैं इतना ही नहीं उनके दर्जनों विधायक भी हमारे संपर्क में हैं। हम अभी बोले तो अभी वो जेडीयू छोड़कर भाजपा के साथ आ जाएं। जेडीयू अब डूबता हुआ नाव है जिसपर अब कोई सवारी करना नहीं चाहता है।


इसके आगे उन्होंने देश के पीएम के तरफ से आगामी 30 अप्रैल को  'मन की बात' का 100 वां एपिसोड पूरा होने के दौरान आयोगित कार्यक्रम को लेकर भी अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि, इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक बूथ पर प्रसारण किया जाएगा। इस एपिसोड का प्रसारण अप्रैल में टेलिकास्ट होगा। इस प्रोग्राम के 100वे एपिसोड में पीएम मोदी प्राकर्तिक खेती को बढ़ावा देने को लेकर देशवासियों के साथ बात करेंगे।