ये ‘मंगलराज’ है: दबंग JDU विधायक ने राज्यपाल के सामने दिखायी अपनी ताकत, खुद कुर्सी लगाकर जबरन मंच पर बैठे, तमाशा देखता रहा प्रशासन

ये ‘मंगलराज’ है: दबंग JDU विधायक ने राज्यपाल के सामने दिखायी अपनी ताकत, खुद कुर्सी लगाकर जबरन मंच पर बैठे, तमाशा देखता रहा प्रशासन

BHAGALAPUR: बिहार के नीतीश कुमार के “मंगलराज” में अब राज्यपाल को भी नहीं बख्शा जाने लगा है. अपने कारनामों से कुख्यात जेडीयू के एक दबंग विधायक ने आज राज्यपाल के कार्यक्रम में जबरन मंच पर अपनी कुर्सी लगा लिया. राज्यपाल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. जेडीयू के विधायक ने राज्यपाल के साथ साथ छात्रों और शिक्षकों को भी बता दिया कि असली ताकत पढ़ाई की नहीं बल्कि सत्ता की होती है. हद ये थी कि पूरा जिला प्रशासन वहां मौजूद था लेकिन किसी की हिम्मत विधायक को रोकने की नहीं हुई. 


बहुचर्चित विधायक गोपाल मंडल की दबंगई

राज्यपाल के सामने अपनी दबंगई की नुमाइश आज विधायक गोपाल मंडल ने की. अपने कारनामों से लगातार चर्चे में रहने वाले विधायक गोपाल मंडल खुद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी बताते हैं. आज फिर उन्होंने अपनी ताकत दिखायी. वाकया तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय में दीक्षान्त समारोह का है. इस समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था. राज्य के सर्वोच्च संवैधानिक पद राज्यपाल के सरकारी कार्यक्रम में सारे प्रोटोकॉल पहले से तय रहते हैं. लिहाजा भागलपुर यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी ये तय था कि मंच पर कौन बैठेगा, भाषण कौन देगा. मंच पर विधायकों के बैठने की व्यवस्था नहीं थी. उन्हें मंच से नीचे स्थान दिया गया था. 


इसी बीच दीक्षांत समारोह में विधायक गोपाल मंडल पहुंचे. तब तक राज्यपाल नहीं पहुंचे थे. विधायक ने मंच पर अपनी कुर्सी ढूंढ़ी. मंच पर लगी सारी कुर्सियों रिजर्व थीं और वहां जिन्हें बैठना था उनका नाम लिखा था. विधायक गोपाल मंडल ने देखा कि मंच पर उनकी कुर्सी नहीं है तो वे खुद मंच के पीछे से एक कुर्सी उठा लाये. विधायक ने उस कुर्सी को राज्यपाल वाली लाइन में लगाया और आराम से बैठ गये. इस बीच राज्यपाल के आने की सूचना मिली. तब वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को लगा कि प्रोटोकॉल के उल्लंघन से राज्यपाल नाराज हो सकते हैं. लिहाजा सुरक्षा के लिए तैनात डीएसपी के साथ साथ विश्वविद्यालय के पदाधिकारी विधायक के पास पहुंचे औऱ उन्हें समझाने और मनाने की कोशिश की. लेकिन विधायक नहीं माने. अधिकारी दुहाई देते रहे कि मंच पर बैठने की व्यवस्था सीधे राजभवन से मंजूर हो कर आयी है लेकिन विधायक किसी सूरत में मंच से हटने को तैयार नहीं थे.


इसी बीच राज्यपाल मंच पर पहुंच गये. राज्यपाल कार्यक्रम की शुरआत के लिए दीप प्रज्जवलित करने के लिए उठे तो विधायक गोपाल मंडल भी दीप जलाने उनके साथ हो लिये. इसी बीच मंच पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने विधायक द्वारा जबरन लगायी गयी कुर्सी को हटा दिया, दीप प्रज्जवलन के बाद पीछे मुडे विधायक जी ने अपनी कुर्सी को गायब पाया तो सुरक्षाकर्मियों से अपनी कुर्सी के बारे में पूछताछ की. फिर विधायक मंच के पीछे गये और दूर से खुद कुर्सी उठा कर ले आये. विधायक अपनी कुर्सी को फिर से राज्यपाल की लाइन में लगाना चाहते थे. लेकिन राज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मंच से जाने को कहा लेकिन विधायक राज्यपाल के पीछे कुर्सी लगाकर बैठ गए. विधायक की हरकतों को देख कर वहां मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारी परेशान थे. लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह विधायक को रोके. लिहाजा कार्यक्रम खत्म होने तक विधायक वहीं बैठे रहे. 


दबंगई के कारण लगातार चर्चे में रहे हैं गोपाल मंडल

जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल अपनी करतूतों से लगातार चर्चे में रहे हैं. उन पर जमीन कब्जा करने, धमकी देने, गाली गलौज करने से लेकर बार बालाओं के साथ डांस करने के कई आरोप लगे हैं. लेकिन विधायक गोपाल मंडल का बाल बांका नहीं हुआ है.कुछ दिनों पहले ही विधायक गोपाल मंडल ने कहा था कि उनके सामने कोई नीतीश कुमार का विरोध करने की हिम्मत नहीं करता. अगर नीतीश कुमार का विरोध करने की हिम्मत करेगा तो हम उसकी गर्दन ही उड़ा दें. विधायक पर भागलपुर में जमीन कब्जा करने को लेकर भी कई बार आरोप लग चुके हैं. वहीं, वे बार-बालाओं के साथ अश्लील गीतों पर डांस करने के भी शौकीन रहे हैं. ट्रेन की बोगी में नग्न होकर घूमने का उनका वीडियो भी वायरल हो चुका है.