DESK: कमांडो जवान ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद उसने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली. यह घटना राजनांदगांव के मानपुर थाना की है.
पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जवान ने आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है. जवान जांजगीर के अमलीडीह का रहने वाला मुकेश मनहर था. वह तीन साल से अपनी पत्नी के साथ थाना परिसर में बने भवन में ही रहता था. पत्नी और चार साल की बेटी के साथ रहता था.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
फायरिंग की आवाज सुन साथी जवान आए तो देखा की दोनों जमीन पर गिरे हुए है. दोनों को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जवान मुकेश ने इंसास राइफल से घटना को अंजाम दिया. मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही दरभंगा में एसएसपी के बॉडीगार्ड ने छुट्टी नहीं मिलने पर सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. उसकी शादी ठीक हुई थी, लेकिन छुट्टी नहीं मिल रहा था. जिससे वह परेशान था. लॉकडाउन के दौरान भी कई शहरों में जवानों ने सुसाइड कर ली थी.