‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म की घोषणा पर मचा बवाल: युद्धकाल में फिल्म पोस्टर से लोगों में नाराज़गी, निर्माता ने मांगी माफ़ी Bihar Transport News: करप्शन का खुला खेल...1.24 लाख वसूली में DTO-MVI समेत आठ को नोटिस, सिपाही पर दर्ज हो चुका है केस Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बना हैवान! 8वीं की दो छात्राओं को बेहोश होने तक पीटता रहा; एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ? Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बना हैवान! 8वीं की दो छात्राओं को बेहोश होने तक पीटता रहा; एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ? Chanakya Niti: युद्ध के समय अपनाएं साम, दाम, दंड, भेद ,जानिए क्यों आज भी प्रासंगिक हैं चाणक्य रणनीतियां India Pakistan War: अपना ही ड्रोन गिराकर उसे चप्पलों से पीटने वाला विश्व का पहला मुल्क बना पाकिस्तान NTPC Kahalgaon: भारत-पाक तनाव के बीच हाई अलर्ट पर भागलपुर NTPC, सघन जांच जारी Shivangi Singh: कौन हैं भारत की एकमात्र महिला राफेल पायलट शिवांगी सिंह? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खूब हो रही चर्चा Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय में होगी वास्तु शास्त्र की पढ़ाई, वैदिक एस्ट्रोनॉमी समेत ये कोर्स भी होंगे उपलब्ध India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला, जानिए..
1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Aug 2021 12:44:52 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : जातीय जनगणना के सवाल पर बीजेपी को घेरने में लगे बिहार के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के सामने सफाई भी देनी पड़ी. बंद कमरे में जब प्रधानमंत्री से बिहार का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मिल रहा था तो वहां भी नीतीश सफाई दे रहे थे. नीतीश ने बताया-हमें तेजस्वी यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री से मिलना चाहिये.
बंद कमरे में क्या बात हुई
दिल्ली में आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सभी पार्टियों के नेताओं ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जातिगत जनगणना की मांग की. प्रधानमंत्री से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में 10 पार्टियों के 11 नेता शामिल थे. सब को बारी-बारी से बोलने का मौका मिला. शुरूआत नीतीश कुमार ने की. उन्होंने सबसे पहले ये बताया कि प्रधानमंत्री से मिलने क्यों आये हैं. नीतीश ने बताया कि बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ये प्रस्ताव दिया था कि प्रधानमंत्री से मिल कर जातिगत जनगणना कराने की मांग करनी चाहिये. उनके प्रस्ताव पर सभी सहमत थे. लिहाजा उन्होंने पहल की औऱ प्रधानमंत्री से मिलने का टाइम मांगा.
सफाई देते नजर आय़े नीतीश
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार सफाई देने की मुद्रा में नजर आय़े. मुलाकात के बाद जब वे बाहर निकल कर मीडिया से बात कर रहे थे तब भी बार-बार उनका यही कहना था कि बिहार के सभी दलों की ये मांग है कि जातिगत जनगणना करायी जाये. नीतीश कुमार ने कम से पांच बार ये कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री से उम्मीद है. प्रधानमंत्री ने बहुत गौर से सब लोगों की बात सुनी है. इसलिए उनसे फिलहाल निराश होने का सवाल कहां है.
जब तेजस्वी को नीतीश ने रोका
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया से बात की. पहले नीतीश बोले औऱ फिर तेजस्वी की बारी आय़ी. तेजस्वी ने एक बार भी नहीं कहा कि प्रधानमंत्री से उन्हें उम्मीद है कि वे जातिगत जनगणना करायेंगे. पत्रकारों ने तेजस्वी से सवाल पूछा कि अगर प्रधानमंत्री उनकी बात नहीं मानेंगे यानि जातिगत जनगणना नहीं होगी तो वे क्या करेंगे. तेजस्वी कुछ बोलने जा रहे थे तभी नीतीश ने उन्हें टोका. कहा-अभी ये बात नहीं करनी चाहिये. अभी तो मुलाकात ही हुई है.
बीजेपी के प्रतिनिधि खामोश रहे
इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी दलों ने विधानसभा में अपने विधायक दल के नेता को भेजा था सिर्फ बीजेपी को छोड़ कर. मुख्यमंत्री की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलने जा रहा था. बिहार में बीजेपी के दो-दो डिप्टी सीएम हैं. तारकिशोर प्रसाद डिप्टी सीएम होने के साथ साथ विधायक दल के नेता हैं तो दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी विधायक दल की उपनेता है. लेकिन दोनों में से कोई भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हुआ. बीजेपी ने अपने मंत्री जनक राम को भेजा था. प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक दूसरी पार्टी के नेता ने बताया कि जनक राम प्रधानमंत्री के सामने भी खामोश बैठे थे. बाहर निकल कर सारी पार्टी के नेताओं ने मीडिया से बात की लेकिन जनक राम मीडिया से भी कुछ नहीं बोले.
नीतीश-बीजेपी के रिश्तों का क्या होगा
जातिगत जनगणना पर नीतीश ने पूरी ताकत बीजेपी को फंसाने में झोंकी है. बीजेपी ये समझ रही है कि उसे फंसाने के लिए नीतीश ने किस तरह से चालें चली. नीतीश लगातार राजद की भाषा बोलते रहे. राजद के नेता तेजस्वी यादव ने उनसे जो मांग की उन सब पर वे तत्काल सहमत हो गये. इस पूरी प्रकरण में उन्होंने बीजेपी से एक बार राय मशवरा करना भी सही नहीं समझा. जबकि नीतीश कुमार पूरी तरह से बीजेपी के भरोसा सरकार चला रहे हैं. लेकिन नीतीश तमाम वह चाल चल रहे थे जिससे बीजेपी पर पिछड़ा विरोधी होने की मुहर लगे.
बीजेपी को नीतीश कुमार की चाल समझ आ रही है. जानकार बताते हैं कि कहीं न कहीं बीजेपी के स्तर से जेडीयू को ये मैसेज भी दिया जा चुका है. लिहाजा नीतीश के तेवर वैसे नहीं है जो इसी महीने की शुरूआत में थे. लेकिन क्या बीजेपी नीतीश कुमार की इस चाल को भूल पायेगी. ये देखना वाकई दिलचस्प होगा.