‘जनता का विश्वास नहीं जीत सकेंगे I.N.D.I.A के लोग’ मुंबई की बैठक पर कुशवाहा का तंज; नीतीश को लेकर कही ये बात

‘जनता का विश्वास नहीं जीत सकेंगे I.N.D.I.A के लोग’ मुंबई की बैठक पर कुशवाहा का तंज; नीतीश को लेकर कही ये बात

PATNA: बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने को लेकर 28 विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की आज दूसरे दिन की बैठक मुंबई में चल रही है। उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मेजबानी में आयोजित बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता शामिल है। बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, और तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। विपक्षी दलों की इस बैठक को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस बैठक को लेकर एक बार फिर तीखा हमला बोला है।


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि ये लोग कितनी भी बैठकें कर लें लेकिन जनता का विश्वास नहीं जीत सकते है। 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे इस बात की जानकारी इन लोगों को भी है लेकिन इन लोगों को भी प्रयास करने दीजिए, इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है। नीतीश कुमार को कोई पद नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मार्केट वैल्यू जीरो हो चुका है, कोई फायदा नहीं है। बिहार की पार्टी है और बिहार में ही उनका कोई अस्तित्व नहीं है।


वहीं उन्होंने एक देश एक चुनाव को लेकर कहा कि जो प्रयास किया जा रहे हैं यह देखना होगा कि तकनीकी और कानूनी तौर पर क्या हो पता है लेकिन यह कदम सही है। इतना जरूर है कि यह कानूनी तौर पर तकनीकी तौर पर क्या हो पाएगा यह का पाना अभी मुश्किल है।